रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून के दौरे पर आ रहे है, जिसमें रक्षा मंत्री उत्तराखंड में पांचवे धाम के रुप में बनने वाले सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे। सैन्यधाम के शिलान्यास के दौरान शहीद सम्मान यात्रा का भी समापन किया जाएगा, साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुनियाल गांव में सैन्यधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 204 शहीदों के परिजनों व वीर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड में पांचवे धाम के रुप में बनने वाले सैन्यधाम के मुख्य द्वार का नाम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें-केदारपुरी को बनाया जाएगा प्लास्टिक फ्री जोन, सरकार की नयी पहल
बीते दिन सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन से मिट्टी लाई गई है, जिसके लिए 15 नवंबर से गढ़वाल मंडल के सबाड़ गांव व कुमाऊं मंडल के मुनाकोट गांव से शहीद सम्मान यात्रा शुरु की गई थी, आज इस यात्रा का समापन सैन्यधाम में किया जाएगा। शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को एक बड़े कलश में रखकर सैन्यधाम में बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव पर रख दिया जाएगा।
सिमरन बिंजोला