देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लंबे इंतजार के बाद आज (शुक्रवार) को 12वी के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं।
सीबीएसई ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा CBSE 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत परिणाम देखने के लिए तीन लिंक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किए गए। छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या छात्र डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है।