DEHRADUN NEWS : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए ₹50 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
स्नेहा ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने कठिन परिश्रम, समर्पण और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ले रहे हैं। स्नेहा ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है, और हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
सिमरन बिंजोला

