HNN Shortsउत्तराखंड

देहरादून : राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के उत्तराखंड अध्यक्ष बने डॉ. राजेंद्र डोभाल

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो) राजेंद्र डोभाल भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। संस्था की उत्तराखंड सचिव आईआईटी रुड़की की प्रो. रंजना पठानिया है। उनके साथ ही देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और केंद्रीय संस्थान के वैज्ञानिक एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किए गए हैं।   डॉ. डोभाल के एनएएसआई उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने से उत्तराखंड में विज्ञान के विभिन्न विषयों के तमाम शोधकर्ताओं को फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी सरकारी की शोध संस्थाओं, विभागों व वैज्ञानिकों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करती है। जिससे की देश में हो रहे नए शोध को जनहित के अधिक से अधिक इस्तेमाल में लाया जा सके।   डा. डोभाल इससे पहले उत्तराखंड सरकार के काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) के महानिदेशक रह चुके हैं। भारत सरकार के नेशनल रिसर्ज डवलपमेंट कार्पोरेशन में बतौर प्रबंध निदेशक रहते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक उन्होंने कई उल्लेखनीय शोधकार्यों में योगदान दिया है। अब तक 425 अंतरराष्ट्रीय शोध और विकास परियोजनाओं से संबंधित अध्ययन रिपोटर्स में संपादन के साथ ही खुद की 15 किताबें, 45 तकनीकी रिपोर्ट व 175 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने अपने विभिन्न शोधकार्यों के लिए रॉयल ऑस्ट्रेलियन कैमिकल इंस्टीटयूट आवार्ड के साथ ही इंटरनेशनल कॉमनवेल्थ यूथ सिल्वर आवार्ड, उत्तराखंड रत्न और उत्तराखंड गौरव सम्मान मिल चुके हैं।   डा. राजेंद्र डोभाल ने बताया कि उत्तराखंड चैप्टर के एडवाइजरी बोर्ड में वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन डा. तलथ अहमद, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक डा. कलाचंद साईं, एनआरएचए के डायरेक्टर डा. प्रकाश चौहान, एसएचआरयू के सलाहकार डा. चंद्रशेखर नौटियाल समेत छह अन्य विशेषज्ञ शामिल है। डॉ. डोभाल के एनएएसआई के अध्यक्ष नियुक्त होने पर एसआरएचयू के चेयरमैन डा. विजय धस्माना ने खुशी जाहिर करते हुए इसे संस्थान के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button