Dehradun – Due to Holi festival, GRP police made railway passengers aware
रिपोर्ट– रजत कुमार: होली त्योहार के चलते राजधानी देहरादून में रेलवे यात्रियों को आज जीआरपी पुलिस ने जागरूक किया, इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के अंदर चेकिंग की ,,साथ ही यात्रियों को जागरूक करते हुए पुलिस ने गौरा शक्ति ऐप की जानकारी दी ,,वही जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है की होली के दौरान काफ़ी आवाजाही लोगो की रहती है ऐसे में लोगो को जागरूक करने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है