
DEHRADUN : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसों में जान गंवाने वाले उपनल कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। सीएम धामी ने प्रत्येक मृतक कर्मी के परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने हादसे में दिवंगत कर्मियों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
मृत कर्मियों के परिवारों को मिली राहत
सीएम धामी ने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभागीय स्तर पर सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उपनल कर्मियों को समय पर सुरक्षा उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सरकार के इस फैसले से मृत कर्मियों के परिवारों को राहत मिली है और आमजन में भी मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल की सराहना की जा रही है।
सिमरन बिंजोला








