DEHRADUN NEWS : राजधानी दून में आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई आयकर विभाग की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने शहर के कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी। टीम ने बिल्डरों के दफ्तरों, ठिकानों और आवासों के अलावा शराब कारोबारियों के गोदामों और ऑफिसों में भी तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए हैं।
जांच के बाद होगा लेन- देन के विवरण का खुलासा
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही जब्त दस्तावेजों और लेन-देन के विवरण का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़ी बड़ी फर्मों पर की जा रही है, जिन पर लंबे समय से कर अनियमितताओं के आरोप लग रहे थे।
सिमरन बिंजोला
