Dehradun: Increase in the price of cylinders, AAP workers burnt the effigy of the central government
देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा घरेलू सिलैंडर के दाम में 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपए की वृद्धि की गई है, जिसके विरोध में आज राजपुर रोड विधानसभा की महिला विंग ने तिलक रोड़ पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तााओं ने प्रदेश महासचिव महिला विंग सीमा कश्यप के नेतृत्व में तिलक रोड़ पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
सीमा कश्यप ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल के सिपाही इस लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ डट कर खड़े हैं। भाजपा सरकार आम जनता का शोषण कर रही है । लेकिन हम लगातार इस पूजीपतियों की सरकार को झकझोर कर आम नागरिक के हक में आवाज उठाते रहेंगे।
पुतला दहन करने वालों में विधानसभा सचिव नीनाकांत, विधानसभा उपाध्यक्ष राजवीरी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष पिंकी कुमार , पूनम , सुषमा कपूर, वार्ड अध्यक्ष लता , सावित्री, सोनम , लीलावती कुलदीप कौर आदि लोग मौजूद रहे।