Dehradun : पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना 

Uttarakhand News :  प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। तो वहीं अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना दर्ज की गई है। साथ ही, हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की भी संभावना है।मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सुबह- शाम के तापमान में आया अंतर 

 

वहीं, किसानों को अपने फसलों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक एहतियात बरतने को कहा गया है। मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदेश में ठंड का असर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का दौर थमने के बाद पर्वतीय इलाकों में ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि सुबह-शाम के तापमान में अंतर देखा जा रहा है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

देहरादून में यूपी की बसों का परमिट उल्लंघन जारी, आरटीओ कार्रवाई बेअसर, सरकार को करोड़ों का नुकसान

दीपावली से पहले दून की हवा पर नजर, 13 अक्टूबर से 24 घंटे होगी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *