DEHRADUN : राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

DEHRADUN NEWS :  उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस 9 नवंबर को राजधानी देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए प्रशासन, पुलिस और राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर को सेक्टर और जोन में बांटा गया है, जहां सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है, वे हर उत्तराखंडवासी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं, और उनके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है।

कार्यक्रम स्थल और रूट को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पूरे राज्य के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बनेगा। वहीं डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और रूट को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, और प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम भी देहरादून पहुंच चुकी है। लगातार रिहर्सल और मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक या अव्यवस्था की संभावना न रहे, और समूचा आयोजन शांतिपूर्ण व भव्य रूप में सम्पन्न हो सके।

सिमरन बिंजोला

More From Author

DEHRADUN : रैतिक परेड का सीएम धामी और राज्यपाल ने किया निरीक्षण

Delhi government hostels for girls

Delhi government hostels for girls: दिल्ली सरकार दृष्टिबाधित और वंचित वर्ग की छात्राओं के लिए हर जिले में नए छात्रावास खोलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *