देहरादून : सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने को लेकर अपडेट
देहरादून : सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में विचाराधीन स्पेशल लीव पिटीशन (सिविल) में दिनांक 28-11-2023 को निर्णय पारित करते हुए याचिकायें निस्तारित की जा चुकी है।
उक्त के उपरान्त सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जनपद स्तर पर निर्गत विज्ञप्तियों के सापेक्ष चयन की कार्यवाही पुनः प्रारम्भ करते हुए यथाशीघ्र नियुक्ति की कार्यवाही सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में बेबिनार के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 13-12-2023 को अपराह्न 12.00 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में ऑनलाइन प्रतिभाग करने हेतु लिंक पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि उक्त निर्धारित ऑनलाइन बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।