Delhi Air Pollution News: दिल्ली में लगातार ठंड और प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, और लो विजिबिलिटी के कारण अलग-अलग जगहों से लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली के पर्यावरण संरक्षण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर से केवल उन वाहनों को पेट्रोल मिलेगा जिनके पास वैध PUCC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट होगा। इस नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करना और वायु को साफ करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता को गंभीर स्तर तक खराब होने से रोकने के लिए बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही राजधानी में प्रवेश की अनुमति देने जैसे अन्य उपाय भी लागू किए हैं। निर्माण गतिविधियों से होने वाले धूल प्रदूषण पर भी सख्ती बरती जाएगी और निर्माण सामग्री के परिवहन पर रोक लगाई जाएगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है। आनंद विहार और गाजीपुर में AQI 410 दर्ज किया गया है, जबकि एम्स और इंडिया गेट पर 397 और 380 का AQI रहा।
पर्यावरण संरक्षण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन उपायों से दिल्लीवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान दिया रहा है, और सभी को प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन करने की अपील की।
Read more:- Mathura Yamuna Expressway पर सात बसों की भीषण टक्कर, 4 की मौत, 25 घायल

