आगरा : बीजेपी की सरकार बनने के बाद उत्तरप्रदेश में कई जिलों, सड़कों के नाम बदल दिए गए हैं। अब ताजमहल के नाम को बदलने की मांग उठ रही है। ताजमहल के नाम को तेजोमहालय करने की मांग की जा रही है। बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने ताजमहल का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव बनाकर बुधवार को होने वाली नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला किया है। सदन में इस प्रस्ताव को पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बीजेपी के पार्षद शोभाराज राठौर का कहना है कि ताजमहल का नाम बदलने का समय आ गया है।