देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर डेंगू के मामले में तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घण्टों में 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के 5 जिलों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले देहरादून और हरिद्वार में दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 308 डेंगू के मरीज हैं। राजधानी देहरादून में डेंगू के 120 मामले और हरिद्वार में 116 मामले सामने आए हैं। जबकि पौढ़ी गढ़वाल में 46, टिहरी गढ़वाल में 20 और नैनीताल में 6 मामले दर्ज किए गए हैं।
एनएचएम के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को डेंगू की गाईडलाइनस को सख्ती से पालन कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी फुल स्लीवस ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नगर निगम भी फॉगिंग के साथ घरों में चेंकिंग अभियान भी चला रहा है ताकि डेंगू के लार्वे को पूरी तरह से खत्म करने के साथ डेंगू के खतरे से भी बचा जा सके। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम इसके लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।