उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

Deputy District Magistrate instructed the officials to speed up the work

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने अधिकारियों की बैठक कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए बैठक में लोक निर्माण विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पेयजल निगम उत्तराखंड जल संस्थान विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी शामिल रहे और उप जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में चल रहे कार्यों में गति लाए साथ ही माल रोड के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करें उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करें उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मालरोड का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रात दिन कार्य करने को कहा ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी का विशेष महत्व है और उन्होंने अभी हाल ही में उप जिला अधिकारी का पद संभाला है सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया जाएगा निरीक्षण करने के बाद कार्य की गति को किस प्रकार से बढ़ाया जाए इस पर भी विचार किया गया उन्होंने कहा कि पेयजल निगम को भी निर्देशित किया गया है कि तय समय पर अपना काम पूर्ण करें उप जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मसूरी शहर के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए वे लगातार अधिकारियों से संपर्क किए हुए हैं साथ ही माल रोड को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा और सीजन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएगी।

More From Author

गोपेश्वर: रैपर बनने की चाह ने बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मसूरी : चुनाव की तिथि घोषित, 13 मार्च सांय पांच बजे तक होगा नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *