Dharmendra Health: दो दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि 89 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से अस्पताल ले जाया गया और उन्हें ICU में रखा गया। हालांकि, अभी तक उनके डिस्चार्ज की पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने फैंस को राहत भरी खबर दी। हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हेमा ने पैपराजी से पूछे जाने पर कि ‘सर कैसे हैं?’, इशारों-इशारों में बताया कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं। हेमा के इस रिएक्शन ने उनके फैंस को सुकून दिया और साफ कर दिया कि अभिनेता अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
धर्मेंद्र को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह 89 वर्ष के हैं और सभी जांच पूरी होने तक अस्पताल में रहना उनके लिए बेहतर था। अभिनेता ‘गुरुवार’ को अस्पताल आए थे और चूंकि नतीजों में समय लग रहा था, परिवार ने यह निर्णय लिया कि वह पूरी जांच पूरी होने तक वहीं रहेंगे।
इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी भी हुई थी। उस समय उन्हें मुंबई के अस्पताल से बाहर निकलते समय अपनी दाहिनी आंख पर पट्टी बांधे देखा गया था। उन्होंने पैपराजी से बातचीत में कहा था, ‘अभी बहुत दम है, अब भी बहुत जान है… मेरी आंख में ग्राफ्ट हुआ है। दर्शकों को प्यार। मैं मजबूत हूं।’
धर्मेंद्र की हालिया फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ काम किया था। वह अगली बार फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है और दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।
इसके अलावा धर्मेंद्र पारिवारिक-ड्रामा थ्रिलर ‘मैंने प्यार किया फिर से’ में अभिनेता अरबाज खान के साथ भी नजर आएंगे।
Read more:- Viral video: व्यूज के चक्कर में गई जान, सड़क पर कपल का खतरनाक स्टंट बना हादसे की वजह
