उत्तराखंड में CM उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में नए सीएम को लेकर राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर सहमति बनने की खबर है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है।
आज शाम होने वाली, बीजेपी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ और मीनाक्षी लेखी भी देहरादून पहुंचेंगे. गौरतलब है कि राज्य में मुख्यमंत्री के कई दावेदार थे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने धामी के नाम पर फिर से मुहर लगाने का मन बना लिया है. जबकि राज्य विधानसभा के चुनाव में धामी अपनी खटीमा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी से चुनाव हार गए हैं।
यह भी पढे़ं- मसौधा सीएचसी से हुआ औपचारिक शुभारंभ, शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण
वहीं दूसरी तरफ आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून में राजभवन में बंसीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. थोड़ी देर में राज्य के नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे. नियमों के मुताबिक विधायकों की शपथ के लिए प्रोटेम स्पीकर का होना जरूरी है. क्योंकि प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाता है. जानकारी के मुताबिक आज शाम को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राज्य के नए सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में सीएम की कतार में कई नेताओं के नाम चल रहे थे।