चंडीगढ़ के पीजीआइ अस्पताल में कोरोना संक्रमण की वजह से खून की कमी हो गई है ऐसे में पीजीआइ में भर्ती मरीजों को समय पर ब्लड नहीं मिल पा रहा है पीजीआइ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने लोगों को रक्तदान की अपील की है कोरोना के बढ़ते संक्रमित केसों के बीच अस्पताल में आइसीयू थैलेसीमिया, कैंसर मरीजों, हेमोफिलिया और गर्भवती महिलाओं के इलाज में इस्तेमाल में आने वाले ब्लड यूनिट की कमी की वजह से पीजीआइ ने लोगों से रक्तदान के लिए निवेदन किया है पीजीआइ में रोजाना इन दिनों इलाज के दौरान 250 से 300 ब्लड यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से ब्लड बैंक में यूनिट की कमी महसूस हो रही है।
ऐसे में पीजीआइ ने 18 से 60 साल की उम्र के लोगों से रक्तदान के लिए अपील की है ताकि जरुतमंद मरीजों में ब्लड यूनिट का इस्तेमाल किया जा सके।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
पीजीआइ की ओर से यह घोषणा की गई है कि जो भी इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहते हैं वह पीजीआई में एडवांस ट्रामा सेंटर के ब्लड डोनेशन सेंटर रुम नंबर 107 में सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से शाम साढ़े सात बजे तक आकर रक्तदान कर सकता है वहीं शनिवार, रविवार और अन्य गजेटेड हॉलिटे पर व्यक्ति ब्लड डोनेशन सेंटर सुबह नौ से शाम पांच बजे के बीच रक्तदान के लिए आ सकता है।
आरती राणा