अंतर्राष्ट्रीयचुनावदुर्घटना
नेपाल में विधानसभा चुनाव के दौरान 25 जगहों पर फायरिंग हुई जिससे 42 लोग घायल हो गये।
नेपाल में रविवार को हुए प्रतिनिधि सभा व प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हो गया।
बता दें कि मतदान के दौरान देश भर के कुछ मतदान केंद्रों पर झड़पें हुईं। मतदान के दौरान 25 जगहों पर फायरिंग हुई जिससे 42 लोग घायल हो गए। नेपाल रूपनदेही भैरहवा जिला कारागार के 59 बंदियों ने मतदान किया। रविवार को 455 बंदियों में से 59 बंदियों ने मतदान किया है।
नेपाल पुलिस ने चुनाव विरोधी गतिविधियों के लिए काठमांडू के मैतीघर से सीपीएन बहुसंख्यक माकपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर जब देश भर में मतदान चल रहा था, तब माकपा बहुमत के कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव बहिष्कार की मांग को लेकर मैतीघर में प्रदर्शन करने की कोशिश की।