Earthquake : तुर्किए के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई। तो वहीं झटके इतने प्रबल थे कि लोगों में दहशत फैल गई, और वे अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बालीकेसिर प्रांत के सिंदिर्गी कस्बे में था। तो वहीं इसके झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी बड़ी जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन कई इलाकों में इमारतों में दरारें आने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबर हैं।
भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है तुर्किए
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। तो वहीं भूकंप के बाद कई छोटे-छोटे झटके महसूस किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। तुर्किए भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। बीते अगस्त में उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, और दर्जनों घायल हुए थे। इसके बाद से इस क्षेत्र में छोटे-छोटे झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।
सिमरन बिंजोला

