हिमाचल के जिला कांगड़ा समेत प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है, बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र कांगड़ा के शाहपुर में जमीन से नौ किलोमीटर नीचले हिस्से में था नीचला हिस्सा केंद्र होने के कारण किसी तरह की कोई जन- धन की हानि नहीं हुई है। भूकंप आज सुबह 10 बजे के आसपास महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.70 मापी गई है।
भूकंप के जोन में हिमाचल प्रदेश पहले पैमाने पर आता है, भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश नाजुक स्थान है वहीं शिमला और कांगड़ा समेत अन्य जिले भूकंप के जोन से चौथे व पांचवे स्थान पर आते है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
मौसम विज्ञान के निदेशक सुरेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि कांगड़ा से कुछ दूरी पर छोटे- छोटे भूकंप के झटके आने के कारण बड़े भूकंप के झटके आने की संभावना कम हो जाती है साथ ही इन झटकों के आने से भूकंप के बड़े झटके व नुकसान होने की संभावना नहीं रहती। इस सत्र में जनवरी महीने में लगभग चार बार उत्तराखंड में भूकंप के झटके आ चुके है और इन की तीव्रता 2.20 से 3.20 तक की दर्ज की गई है।
सिमरन बिंजोला