उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर आज चुनाव आयोग की विधानसभा चुनाव तारीख तय करने को लेकर बैठक शुरु कर दी गई है, जो कि दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही है।
बैठक में प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा द्वारा बताया गया कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराएं जाएंगे, साथ ही कहा कि इस मुश्किल घड़ी में चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
सुशील चन्द्रा ने कहा कि 690 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, साथ ही कहा कि महिला वोटों की भागीदारी इस सत्र के विधानसभा चुनाव में बढ़ी है। 24.9 लाख नए मतदाताओं द्वारा इस सत्र में मतदान किया जाएगा, साथ ही सुशील चंन्द्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जिन राज्यों में होने है, वहां की परिस्थितियों का जायजा भी चुनाव आयोग द्वारा लिया गया है।
यह भी पढे़ं- कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
इसके तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंन्द्रा ने आगे कहा कि चुनाव में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पोलिंग बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है, लगभग 16 फीसदी तक ज्यादा बूथ बढ़ाए गए है और हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डालेंगे, वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में 18.34 करोड़ मतदाता अपना उचित मतदान करेंगे।
सिमरन बिंजोला