HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबर

उत्तराखंड में इतने फीसदी मंहगी हो सकती है बिजली, इस दिन जारी हो सकती हैं नई दरे

Electricity can be costlier in Uttarakhand by this percentage, new rates can be released on this day

Electricity can be costlier in Uttarakhand by this percentage, new rates can be released on this day देहरादून: उत्तराखंड में 12 फीसदी तक मंहगी हो सकती है बिजली उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों पर लगाई मुहर 23 मार्च को जारी होगी सूची, 1 अप्रैल से लागू होगी नई दरें बढ़ी दरों से 27.50 लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने 2.43 प्रतिशत, पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दिया था प्रस्ताव जनसुनवाई के बाद विद्युत नियामक आयोग 23 मार्च को जारी करेगा नए टैरिफ प्रदेश में एक बार फिर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले माह के प्रथम सप्ताह से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) 22 मार्च के बाद बढ़ी हुई दरों को जारी करने जा रहा है। जिसके बाद संभव है कि 01 अप्रैल, 2023 से नई बढ़ी हुई विद्युत दरें प्रदेश में लागू हो जायें। 12 फीसदी तक बढ़ सकती है दर उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड प्रदेश में 01 अप्रैल से बिजली की दरों में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी की संभावना है। विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी से बीपीएल, घरेलू, व्यावसायिक तमाम उपभोक्ता प्रभावित होंगे। यहां त​क कि स्ट्रीट लाइट की दरों में भी इस बढ़ोत्तरी का असर दिखाई देगा। बढ़ोतरी से प्रदेश के 27.50 लाख 872 उपभोक्ता प्रभावित होने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button