पानीपत में बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

पानीपत के सनौली बस अड्डे में स्थित ट्रांसफॉरमर पर काम करने गया कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी। कर्मचारी काम करने के लिए चढ़ा था और जैसे ही लोहे की तार काटने लगा अचानक से कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वह सुबह करीब 9 बजे ट्रांसफारमर पर केबल की तार को बदलने के लिए गया था तो उसने सुबह 9 बजे ही डिपार्टमेंट से परमिट ले लिया था लेकिन जैसे ही उन्होंने ट्रांसफारमर पर चढ़कर लोहे की तार काटना शुरु किया उसी समय अचानक से उनको करंट लग गया औऱ उनकी उसी समय मौके पर ही मौत हो गयी।

इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर सवाल खड़े हो गये हैं। और अभी तक विभाग यह पता नहीं लगा पाया है। कि परमिट बंद होने के बावजूद भी लाइन चालू कैसे हो गयी। विभाग के प्रभारी इसकी जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना

जब कर्मचारी किसी भी बिजली के काम करने को जाता है तो काम करने से पहले वह अपनी सुरक्षा के लिए सारे उपकरण पहनने के बाद ही काम करता है लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी ने सुरक्षा के कोई भी उपकरण नहीं पहने हुए थे जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गए अगर वह सुरक्षा के उपकरण पहन लेता तो वह इस हादसे का शिकार नहीं हुआ होता।

आरती

More From Author

भारत समेत दुनियाभर में बढ़ रही नए स्ट्रेन की चिंता

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी कृषि कानून वापसी बिल हुआ पारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *