पॉजीटिव न्यूज

Elvish Yadav meet Premanand Ji Maharaj: एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज से किया खास वादा, बोले- ‘दस हजार बार जपूंगा राधा नाम’

Elvish Yadav meet Premanand Ji Maharaj: लंबे समय से प्रेमानंद महाराज की तबियत खराब थी, जिस कारण उन्होंने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है। एल्विश यादव की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए एक नजर डालते हैं।

Elvish Yadav meet Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन ‘राधा नाम कभी नहीं जाएगा ‘ एलवीश यादव से मुलाकात में बोले महाराज जी

Elvish Yadav meet Premanand Ji Maharaj : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एल्विश यादव वृंदावन पहुंचे और यूटूबर व संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराज जी के स्वास्थ्य के बारे में भी बातचीत की। बता दें कि लंबे समय से प्रेमानंद महाराज की तबियत खराब थी, जिस कारण उन्होंने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है। एल्विश यादव की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए एक नजर डालते हैं। वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सबकी कृपा से उनकी हालत थोड़ी बेहतर है, लेकिन स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि भगवान की लीला ऐसी है कि दोनों किडनी फेल होने के बावजूद आज भी वे लोगों से मिल पा रहे हैं। महाराज ने कहा – एक दिन जरूर आएगा जब उन्हें भगवान के पास लौटना होगा। आज नहीं तो कल जाना ही है। उनकी आशा अब शरीर से नहीं, बल्कि भगवान की इच्छा पर है।

रोज करो ‘राधा नाम’ का जाप

महाराज ने भावुक होकर कहा – हर रोज ‘राधा नाम’ का जप करो। उन्होंने कहा – प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन ‘राधा नाम’ हमेशा रहेगा। यह सबके लिए शुभ है, जीवन देगा और सबकी मनोकामनाएं पूरी करेगा। उनका शरीर मिट सकता है, लेकिन ‘राधा नाम’ लोगों के दिल में हमेशा बना रहेगा। महाराज ने एल्विश यादव से पूछा – ‘क्या आप नाम जप करते हो?’ एल्विश यादव ने कहा – ‘जी महाराज।’ महाराज ने आगे कहा – रोज थोड़ा जरूर करो। जैसे अंगूठी पहनते हो, वैसे ही अपने भीतर ‘राधा नाम’ को धारण करो। दस हजार बार ‘राधा राधा’ का जप करो। एल्विश यादव मुस्कराए और बोले – ‘दस हजार।’ महाराज ने समझाया – 24 घंटे में जब भी समय मिले, मन ही मन ‘राधा नाम’ का जप करते रहो। नाम जप ही जीवन की असली ताकत है।

महाराज ने दी नशे और बुरी आदतों से दूर रहने की सीख

महाराज ने युवाओं को यह संदेश दिया कि उन्हें नशे और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा – हमारे देश के नौजवानों को समझना चाहिए कि उनके पीछे कई लोग चलते हैं। अगर कोई शराब पीकर दिखेगा, तो हजारों लोग वैसा करेंगे। लेकिन अगर वह ‘राधा राधा’ बोलेगा, तो लाखों लोग भी ‘राधा राधा’ बोलेंगे। व्यसन और गंदी आदतों से दूर रहना चाहिए। भले ही आपको यह अभी अच्छा लगे, लेकिन इसका अंत अच्छा नहीं होता। Read more:- Priyanka Chopra Karwa Chauth: करवाचौथ पर प्रियंका ने शेयर किया खूबसूरत मेहंदी लुक,हाथों पर लिखवाया ‘निकोलस’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button