HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीयसामाजिक

सबका साथ सबका विकास पहली प्राथमिकता – धामी

Everyone's support, everyone's development is the first priority - Dhami

Everyone’s support, everyone’s development is the first priority – Dhami गैरसैण Viney Uniyal: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बजट देकर उसे आगे बढ़ाना है । सीएम ने कहा कि स्थापना के 25वे वर्ष में जब उत्तराखंड पहुंचेगा तब सभी विभागों के सहयोग से सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। सीएम ने कहा सभी विभागों के लिए बजट दिया गया जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में ये बजट 18 फीसदी ज्यादा है। रोजगार बड़ा विषय है लेकिन उस दिशा में भी बढ़ने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button