फीफा विश्व कप 2022 ।
फीफा विश्व कप 2022 के शुरू होने में बस कुछ दिन रह गए हैं। इस टूर्नामेंट में 32 देश भाग ले रहे हैं और सभी ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है। सभी टीमों की तैयारी भी पूरी हो चुकी है तो फैंस भी कतर पहुंचने के लिए तैयार हैं।
तो वही यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी विश्व कप भी हो सकता है।
ब्राजील विश्व कप जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। सबकी नजरें नेमार पर ही होंगी। नेमार पुछले कुछ महीनों में चोट से परेशान रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने क्लब पीएसजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवीं बार फीफा विश्व कप में खेलेंगे। यहा उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। हालांकि, रोनाल्डो अब तक अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं। इस बार उनकी कोशिश पुर्तगाल को चैंपियन बनाने के लिए होगी।
फ्रांस के किलियन एमबापे केवल 23 साल की उम्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। फ्रांस के बाहर भी उनके फैंस बड़ी संख्या में हैं। पीएसजी फुटबॉल क्लब से खेलने वाले एमबापे ने फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। समय के साथ वह और बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं। वह इस बार भी कमाल कर सकते हैं ।
मेसी का भी यह आखिरी फीफा विश्व कप हो सकता है। मेसी ने अपने दम पर अर्जेंटीना को पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई थी, लेकिन वह भी अब तक फीफा विश्व कप के फाइनल नही जीत पाए।