हिमाचल
हिमाचल प्रदेश 2023 तक पूरी होगी काले तेंदुओं की जानकारी ।
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में काले तेंदुओं की जानकारी ऑनलाइन जीपीएस सिस्टम से एकत्रित कर रहा है। प्रदेश के जंगलों में पाए जाने वाले काले तेंदुओं और काले भालुओं का सर्वे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि अक्तूबर में करीब एक सप्ताह तक सर्च ऑपरेशन चलाया। रोजाना तीन से पांच किलोमीटर पैदल चलकर जीपीएस सिस्टम से काले तेंदुओं की जानकारी का पता किया गया। इस प्रजाति का तेंदुआ करीब एक सप्ताह तक भूखा रह सकता है। शिकार की तलाश के लिए 10 से 15 किलोमीटर तक दूरी तय करता है। इस प्रजाति के तेंदुओं के संरक्षण के लिए यह सर्वे अहम होगा।