फीफा विश्व कप 2022 अर्जेंटीनाv/s क्रोएशिया
फीफा विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में आज अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया की टीम से होगा।
बता दें कि अपना तीसरा सेमीफाइनल खेलने जा रही क्रोएशिया की टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। मिडफील्डर लुका मॉड्रिच की अगुआई में क्रोएशिया का डिफेंस काफी मजबूत है।
2018 में रूस में हुए विश्व कप के उपविजेता क्रोएशिया ने इस बार भी प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले पेनाल्टी शूटआउट में जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
तो वही अर्जेंटीना की टीम विश्व कप में अपना 6 वां सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी। पिछले पांच सेमीफाइनल 1930, 1978, 1986, 1990, 2014 अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है। इनमें से अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीते, जबकि तीन बार उपविजेता रही थी।अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच अब तक कुल पांच मैच हुए हैं। इनमें दो-दो मैच दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा।