फीफा वर्ल्ड कप आज से नॉकआउट राउंड की शुरु

फीफा वर्ल्ड कप आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो रही है। राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। यहां से किसी भी टीम के पास बस एक मौका होगा। हारने पर टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। आज से पेनल्टी शूटआउट की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फुल टाइम पर ड्रॉ रहने पर 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।
तो वही आज के पहले राउंड ऑफ-16 मैच में नीदरलैंड का सामना यूएसए से है। तो वहीं, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जायेगा।
नीदरलैंड की टीम शनिवार को विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कड़ी चुनौती का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले दोस्ताना मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है और अब पहली बार विश्व कप में भिड़ेंगे। आंकड़ों में नीदरलैंड की टीम अमेरिका से आगे है लेकिन वह उसे हल्के में नहीं लेगी।
फीफा विश्वकप के ग्रुप चरण में मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस के अलावा अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी धुरंधर टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं।