HNN Shortsउत्तराखंड

संदिग्ध परिस्थितियों में स्टेट बैंक ऑफ डोईवाला शाखा में लगी आग। मार्केट में हड़कंप

Fire broke out in State Bank of Doiwala branch under suspicious circumstances. commotion in the market

Fire broke out in State Bank of Doiwala branch under suspicious circumstances. commotion in the market डोईवाला-रिपोर्टर – आशीष यादव: डोईवाला में मिल रोड पर स्थित एसबीआई की शाखा में लगी आग पुलिस के साथ एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड मौके पर संदिग्ध परिस्थितियों में स्टेट बैंक ऑफ डोईवाला शाखा में लगी आग। मार्केट में हड़कंप। अधिकारी और पुलिस मौके पर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू । डोईवाला संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की सुबह शुगर मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला शाखा में आग लग गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया मौके पर आए कर्मचारियों ने बैंक खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया तो पूरे बैंक परिसर में दुआ छाया रहा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास करती रही। बैंक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आगजनी का कारण बना जा रहा है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:59