हावड़ा में आज फिर भड़की हिंसा की आग, इंटरनेट सेवा बंद

पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद का आग लगातार देश के कई राज्यों में फैलती जा रही है। पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिये गए विवादित बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल हो रहा है। शुक्रवार 10 जून को कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले, जिनमें पश्चिम बंगाल का हावड़ा भी शामिल है। लेकिन अब हावड़ा में एक बार फिर आज हिंसा भड़की है। यहां पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की है, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए।
यह भी पढ़े-राज्यसभा चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच कार्तिकेय शर्मा ने दर्ज की जीत
वहीं 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है। साथ ही 13 जून तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले। प्रदेश में हुई बवाल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। और पूरे मामले का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है।