कांग्रेस की बड़ी तैयारी, कल देशभर में कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस
ED के सामने पेश नहीं हो सकीं सोनिया गांधी
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस के मुद्दे पर कांग्रेस कल देश भर में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी कर रही है. कल राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना है. इस दिन दिल्ली में बड़े शक्ति प्रदर्शन के अलावा देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर सकती है.
कांग्रेस ने 13 जून की सुबह यानी ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, सांसदों के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च कर सकते हैं. माना जा रहा है कि, दिल्ली के अलावा देश भर में कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतर सकती है।
यह भी पढ़े- संस्कार भारती के संस्थापक पदमश्री बाबा योगेन्द्र का लखनऊ में निधन
कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सकीं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी से पेश होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है।
‘मनी लॉड्रिंग के आरोप बेबुनियाद’इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस मिलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि मनी लॉड्रिंग के आरोप बेबुनियाद हैं।