
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हेत्तमपुर, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं हेतु कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हेत्तमपुर, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं हेतु कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया।इस मौके पर सीएम धामी ने कहा- राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से स्वीकृत उपरान्त 25 परियोजनाओं में कुल 22,440 आवास बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढे़ं- उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, 54 हजार 121 वोटों से जीते
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र लोगों को वर्ष 2024 तक आवास तैयार कर अवंटित किए जाएँ, ताकि हर एक गरीब पात्र व्यक्ति को अपनी छत मिल सके। हमारा संकल्प है कि मार्च, 2024 तक समस्त आवासों का कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को कब्जा हस्तांतरित करवा दिया जाए।