मसौधा सीएचसी से हुआ औपचारिक शुभारंभ, शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन बच्चों को लगाने की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार से इसकी शुरूआत की गई। बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीके का इंतजार कर रहे जिले के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने के अभियान का औपचारिक शुभारंभ हुआ। मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ डॉ. अजय राजा ने इसका आगाज किया। जिले में कुल 1 लाख 46 हजार 476 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य है। सीएमओ ने बताया कि होली बाद स्कूलों में वृहद रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अभिभावकों से अपील की सभी अभिभावक बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने बताया अब 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकता है। हर ब्लॉक में नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू

सीएमओ ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जानी है। कार्बेवैक्स एक रिकॉम्बिनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है। यह स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को शरीर की कोशिकाओं में घुसने में मदद करता है। इसके बाद वायरस अपनी तादाद बढ़ाकर शरीर में संक्रमण फैलाना शुरू करता है। यह वैक्सीन को एमआरएनए और वायरल वैक्सीन की तरह केवल स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाती है, लेकिन तरीका अलग होता है। कार्बेवैक्स की भी दो खुराक लगवानी होगी। अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलेगा। समस्त सीएचसी और जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। सीएचसी और पीएचसी पर भी यह अभियान चलेगा।

More From Author

उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू

केरल से राज्यसभा सीट के लिए माकपा के उम्मीदवार होंगे ए ए रहीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *