पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर निशाना साधा गया, साथ ही पूर्व सीएम ने सरकार पर राज्य की संपत्तियों को लुटवाने का आरोप भी लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके लिए उनके छोटे भाई समान है, किंतु सीएम धामी ने उत्तराखंड के लोगों के साथ कोई भी न्याय वाला काम नहीं किया
साथ ही कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के दबाव के कारण उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के बीच चुपचाप से चुनावी साल में अव्यवहारिक बंटवारा किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी सहमती प्रदान नहीं करती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर संपत्तियों को लुटवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अलकनंदा होटल की जगह पर सिंचाई विभाग की कीमती जमीन को केंद्र ने उत्तर प्रदेश को सौंप दिया है, वहीं बद्रीनाथ मंदिर की संपत्तियों को भी उत्तर प्रदेश को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- तिकुनिया हिंसा में एसआईटी के ज्यूडिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
टिहरी बांध परियोजना से प्राप्त बिजली व अन्य हितों को भी अनदेखा कर दिया गया है, और परिवहन निगम के मामले में भी समझौता किया जा रहा है, जो पूरी तरह से खिलवाड़ का कार्य है।
सिमरन बिंजोला