उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसके चलते राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बनाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रखे है।
सचिन पायलट उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील जनता से करेंगे, साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-पंजाब में आप की सरकार बनी तो दफ्तरों में लगेंगी भगत सिंह की तस्वीरें
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के देहरादून पहुंचने पर डिस्पेंसरी रोड के नजदीक महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा व पूर्व विधायक राजकुमार सहित सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं द्वारा सचिन पायलट का स्वागत किया गया। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी आरुषि सुंदरियाल द्वारा बताया गया कि राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में सचिन पायलट प्रचार के बाद कांग्रेस नेताओं से बातचीत करेंगे साथ ही चुनावी तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
सिमरन बिंजोला