उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते कांग्रेस ने अपने प्रचार- प्रसार को तीव्र गति दे दी है, इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अभियान चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बागेश्वर विधानसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गैरसैण को राजधानी घोषित किया जाएगा।
परिर्वतन की धारा व आवाज में बागेश्वर, कौसानी, गरुड़, कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, कांडा-कमस्यार की आवाज को शामिल किया जाएगा साथ ही कहा कि बागेश्वर कुली बेगार आंदोलन की धरती है, यहां पराक्रमी पैदा हुए हैं।
हरक सिंह रावत ने बागेश्वर विधानसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर वीर, शौर्य चक्र विजेताओं की भूमि है। हरीश रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने पटवारी, पुलिस समेत सभी विभागों में नौकरियां दीं है। बेटियों को पुलिस में एसआइ बनाया है। एक हजार से अधिक जवानों की भर्ती की साथ ही स्कूल, कॉलेज, आइटीआइ, डिग्री कालेज कांग्रेस सरकार ने खोले है, और इन सब से बेटियों को लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें- महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य हुई बीजेपी में शामिल
कांग्रेस हर बेटी को देगी मोबाइल
हरदा ने आगे कहा कि बेटियों का डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर बनने का सपना था, लेकिन इस सरकार ने उन्हें घसियारी बना दिया है। अब कांग्रेस की सरकार आई तो प्रत्येक बेटी को मोबाइल फोन दिया जाएगा साथ ही उन्हें शिक्षा संबंधी व्यवस्थाएं भी दी जाएंगी।
सिमरन बिंजोला