G-20 का 4 दिवसीय सम्मेलन वाराणसी में आयोजित होगा। अगस्त 2023 में चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होगा।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके दी जानकारी।
डिप्टी सीएम ने लिखा-
‘प्रदेश सरकार के प्रयासों से काशी नगरी को आज विश्व में नई पहचान मिल रही है। गस्त 2023 में वाराणसी 4 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी करेगा। काशी विश्वनाथ धाम परिसर, बीएचयू सभागार, हस्तकला संकुल समेत विभिन्न जगहों पर भव्य आयोजन होंगे।’
प्रदेश सरकार के प्रयासों से काशी नगरी को आज विश्व में मिल रही है नई पहचान
✅अगस्त 2023 में वाराणसी 4 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी करेगा।
✅काशी विश्वनाथ धाम परिसर, बीएचयू सभागार, हस्तकला संकुल समेत विभिन्न जगहों पर होंगे भव्य आयोजन pic.twitter.com/v7ipFhvzHl— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 14, 2022