Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस लाइन के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एनडीआरएफ रोड स्थित ए.के. ग्लास एल्युमिनियम की दुकान में रखी भारी शीशे की रैक अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आने से चाचा-भतीजा दब गए। हादसे में 17 वर्षीय भतीजे कैफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा कादिर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मसूरी निवासी कादिर चौधरी की एनडीआरएफ रोड पर ए.के. ग्लास एल्युमिनियम नाम से दुकान है, जहां शीशे और एल्युमिनियम से संबंधित काम किया जाता है। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे कादिर अपने भतीजे कैफ के साथ दुकान में काम कर रहे थे। तभी अचानक शीशे से भरी रैक गिर गई, जिससे दोनों नीचे दब गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन टूटे शीशों की वजह से तुरंत बचाव करना मुश्किल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि कादिर की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैफ की मौत से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों के अनुसार, कैफ रोज शाम छह बजे तक घर लौट आता था, लेकिन काम की अधिकता के कारण मंगलवार को देर तक दुकान पर रुका रहा और हादसे का शिकार हो गया।
Read more:- Barabanki road accident: बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में छह की मौत, दो गंभीर घायल
