breaking news

Barabanki road accident: बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में छह की मौत, दो गंभीर घायल

Barabanki road accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Barabanki road accident: देशभर में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया है, जहाँ एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब दोनों वाहन देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास कल्याणी नदी पर बने पुल पर आमने-सामने आ गए। सभी मृतक कार में सवार थे और फतेहपुर कस्बे के निवासी थे। Read more:- Traffic Month in Lucknow: लखनऊ में आज से यातायात माह शुरू,ट्रैफिक ने दिखाई हरी झंडी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया, ‘दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Admin Hnn (@hnn24x7)

साथ ही प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना कार के ट्रक की लेन में घुस जाने के कारण हुई। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। उन्होंने कहा कि घायल दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और चालक ने सामने से आ रही कार को देखकर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। अब पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात जाम हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि ट्रक चालक फरार है। Read more:- Jaipur Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button