बता दे की उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। ते उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद राज्यपाल रुद्रप्रयाग पहुंचेगे । यहां पर वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
तो वहीं, इसके बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। तो जानकारी के अनुसार, वे दोपहर चार बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वे चमोली जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दशहरे के दिन पांच अक्तूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करेगे और बाद मे देहरादून के लिए रवाना होंगे।