गुवाहाटी : संविधान निर्माताओं की सोच थी UCC, अब उसे लागू करने का समय आ गया: उपराष्ट्रपति

गुवाहाटी : संविधान निर्माताओं की सोच थी UCC, अब उसे लागू करने का समय आ गया: उपराष्ट्रपति

गुवाहाटी: इस समय देश में समान नागरिक संहिता को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे है. UCC को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि संविधान निर्माताओं की परिकल्पना के अनुरूप समान नागरिक संहिता को लागू करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राष्ट्र देशभर में अपने नागरिकों के लिए यूसीसी लागू करने का प्रयास करेगा.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ‘यह संविधान के निर्माताओं की सोच थी. इसे लागू करने का समय आ गया है. इसे लटकाने या और विलंब करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता.’ उपराष्ट्रपति इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने आईआईटीजी परिसर में रुद्राक्ष और ब्रह्मकमल का पौधा लगाया.

More From Author

Big news : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका को कोसा

गजब : पौड़ी – नशे में धुत शिक्षक पहुंचा अधिकारी के कार्यालय, निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *