उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसमें राजनीतिक दल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी है, वहीं इन जारी सभी सूचियों में से किसी में भी हरक सिंह रावत का नाम नहीं आया।
हरक सिंह रावत का नाम जारी न होने से स्पष्ट हो गया है कि हरक सिंह रावत इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, हांलाकि हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं रावत को पार्टी द्वारा उनकी मनपसंद सीट लैंसडॉउन से टिकट दिया गया है। हरक सिंह रावत का अब पूरा जोर अपनी पुत्रवधु को जीताने की ओर होगा, साथ ही विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐसा होगा जब हरक सिंह रावत चुनाव न लड़ रहे हो।
विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद अब हरक सिंह रावत के 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की आशंका साफ तौर से सामने आ रही है, साथ ही चर्चाएं भी सामने आ रही है कि हरक सिंह रावत ने इस बारे में कांग्रेस हाईकमान से बात कर ली है। हरक सिंह रावत को टिकट न मिलने के बाद उन्होंने इस पर कहा कि मेरा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था, और न ही इच्छा थी।
यह भी पढ़ें-रामनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों का थमा घमासान
बीजेपी में रहते हुए मैंने इस बारे में केंद्रीय नेताओं को बता दिया था और कांग्रेस में वापसी करते समय भी मैंने यहीं कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा।
सिमरन बिंजोला