Haridwar News : हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी में दीवाली की धूम के बीच उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, और इलाके में काले धुएं का गुब्बार आसमान तक उठने लगा। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा कबाड़ और अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना के दौरान आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
फायर विभाग ने मामले की विस्तृत जांच की शुरु
कई घरों के लोग आग को देख तुरंत बाहर निकल आए। तो वहीं प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि फायर विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, और आसपास के क्षेत्र को अस्थायी रूप से खाली कराया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है, कि आवासीय इलाकों में चल रहे कबाड़ गोदामों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो पाएं।
सिमरन बिंजोला
