हरिद्वार पुलिस ने 72 घंटे में बच्चा चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश
धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने तेजी और कुशलता से 72 घंटे के अंदर एक बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन माह के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कलियर पुलिस, एसओजी और सीआईयू की संयुक्त टीम ने इस “ब्लाइंड केस” की हर कड़ी जोड़ी। जांच में सामने आया कि गिरोह ने बच्चे को मेरठ में कई बार ₹3 लाख से लेकर ₹4.90 लाख तक के दामों में बेचा और पुनर्विक्रय होता रहा। पुलिस ने आरोपी आस मोहम्मद उर्फ लंगड़ा, उसकी पत्नी शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा और विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की तकनीकी और मानवीय सूझबूझ का उदाहरण है, जिससे बच्चे की सलामती सुनिश्चित हुई।
हरिद्वार पुलिस ने मासूम को सकुशल मां के हाथों में सौंपा
हरिद्वार पुलिस ने तेजी और कुशलता से सिर्फ 55 घंटे में बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर तीन माह के मासूम को सकुशल उसकी मां के हाथों में सौंप दिया। विशाल गुप्ता की दशकों से संतान न होने का फायदा उठाते हुए गिरोह ने बच्चे को ₹4.90 लाख में कई बार बेचा। पुलिस ने ₹1 लाख नकद बरामद किया और ₹1 लाख की ऑनलाइन राशि फ्रीज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आम जनता से अपील की है कि अजनबियों पर अविचारित भरोसा न करें, क्योंकि यह कभी-कभी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है। इस त्वरित कार्रवाई के कारण मासूम की मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
