चंपावत में धामी के खिलाफ कैंपेन में हरीश रावत की एंट्री
चंपावत का रण जीतने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा जोर लगा दिया है। एक तरफ भाजपा के कई नेता पिछले कुछ दिनों से चंपावत में डेरा डाले हुए हैं, तो कांग्रेस ने उस प्रचार को गलत बताया है कि भाजपा को कांग्रेस वॉकओवर दे रही है। दिल्ली दौरे से लौटकर फ़ौरन चंपावत पहुंचे सीएम धामी ने जहां एक बार फिर रोड शो किया, वहीं कांग्रेस के कई नेताओं के बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत चंपावत के चुनाव प्रचार अभियान में हुंकार भरने पहुंच गए हैं। 31 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और रावत 27 मई तक यहां रह सकते हैं। इस बीच अन्य कांग्रेसी नेताओं के कार्यक्रम भी बन रहे हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव के लिए चंपावत में डेरा डाल दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार प्रसार के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत टनकपुर पहुंच चुके हैं। सोमवार को हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, भुवन चंद्र कापड़ी और हेमेश खर्कवाल ने चंपावत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े- हरीश रावत बोले उत्तराखंड में राजनीति करने तक सीमित रह गया स्थायी राजधानी का सवाल
जानकारी के अनुसार बता दें, कि 31 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान होना तय है. 3 जून को मतगणना होगी। भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। चंपावत सीट पर भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्होंने अपनी सीट छोड़ी है।