उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। देर रात हुई बारिश ने उत्तरकाशी में भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। जिसके चलते उत्तरकाशी में कई दुकानें बह गई हैं। बारिश के पानी में पीएनबी बैंक का एटीएम और एटीएम में डाला गया 24 लाख कैश भी बह गया।
मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार को देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से भारी बारीश की चेतावनी दी थी। उत्तरकाशी के पुरोला में हुई भारी बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। जिस वजह से यहां बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। पुरोला में कुमोलाखड्ड के उफान में आने के कारण इलाके की 6 से 7 दुकानें बह गयी। क्षेत्र में रात से ही बिजली नहीं है। बारिश के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। इसके साथ ही रात को हुई बारिश के कारण गंगोत्री और यमनोत्री मार्ग पर कई जगहों पर मार्ग बाधित हो गए हैं।