भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। वहीं आज टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज को भी 5 साल पूरे हो गये हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या एक बार फिर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी टॉयलेट एक प्रेम कथा की तरह एक बार फिर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं।
जहां टॉयलेट एक प्रेम कथा में एक बहुत ही जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाया गया था। तो वहीं रक्षाबंधन में भाई और बहन के बीच के प्यारभरे रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ऐसे भाई का किरदार निभाया है जो अपनी बहनों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी ही जिंदगी को भूल जाता है। जबकि भूमि पेडनेकर उनकी प्रेमिका के रोल में हैं। जो अक्षय से शादी का इंतजार कर रही हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रक्षाबंधन का प्रर्दशन कैसा रहेगा। क्या एक बार फिर अक्षय और भूमि की जोड़ी सुपरहिट हो पाएगी।