उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार दो दिनों से बदला हुआ है पहाड़ों में जमकर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी जोरदार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं पर्यटन क्षेत्र मसूरी में लगातार पांच दिन से मौसम खराब हो रखा है। देहरादून समेत अन्य शहरों में घने कोहरे के साथ बीते दिन से ही दिनभर बारिश का सिलसिला जारी है, जिस कारण मध्यम हवाओं ने शीतलहर की स्थिति पैदा कर दी है। मसूरी और नैनीताल में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं बर्फबारी के चलते पर्यटकों द्वारा मसूरी व नैनीताल में हिमपात का खूब आनंद लिया जा रहा है।
हिमपात होने से शीतलहरों का रुख भी लगातार जारी है। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी चमोली, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है साथ ही निचले इलाकों में बारिश जारी है। बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी से आगे लगभग तीन फीट तक बर्फ जम गई है, जिस कारण मार्ग में अवरुद्ध उत्पन्न हो गया है, और बद्रीनाथ मार्ग को बंद कर दिया गया है।
सिमरन बिंजोला